¡Sorpréndeme!

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में CM Eknath और Ajit Pawar को कितनी सीटें | वनइंडिया हिंदी

2024-10-15 42 Dailymotion

Maharashtra Election: ये साल खत्म होने से पहले महाराष्ट्र (Maharashtra politics) में चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए राजनीति गर्माई हुई है। राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपवी तैयारी में लगी हुई है। तो वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra BJP) में बीजेपी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उसके सहयोगी दलों के खाते में कितनी सीटें आएंगी ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। तो वहीं सीट शेयंरिग को लेकर बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी 150 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है और 100 सीटों पर तो उसने बकायदा नाम भी तय कर लिए हैं।

#Maharashtra #BJP #Seatsharingformula #CMEknathshinde #congress #uddhavthackeray #nanapatole
~PR.85~ED.105~GR.125~HT.96~